Hindi, asked by kumarraju53680, 4 months ago

13. निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखि
'सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ रखने वाले शब्दआंसर क्या होगा ​

Answers

Answered by ravikeshari42
0

सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ रखने वाले शब्द कोउ युगम शबद कहत है

Answered by vikasbarman272
0

जो शब्द सुनने में समाज और अर्थ के आधार पर भिन्न-भिन्न होते हैं उन्हें श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं l

  • श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द में श्रुति का अर्थ है - सुनना , सम का अर्थ है - समान और भिन्नार्थक का मतलब है अलग अर्थ l
  • ऐसे शब्द जो सुनने और उच्चारण करने पर एक ही समान लगते हैं परंतु उनका अर्थ एक समान नहीं होता है l
  • इसे हम उदाहरण से समझ सकते हैं : जैसे - अंस – अंश l यह दोनों शब्द सुनने और उच्चारण करने में एक ही समान लग रहे हैं परंतु इनकी वास्तविक अर्थ भिन्न-भिन्न है l यहां पर अंस का अर्थ कंधा और अंश का अर्थ हिस्सा है l

अन्य उदाहरण -

अली – सखी, अलि – भौंरा

अवधि – समय, अवधी – अवध की भाषा

दारु – लकड़ी, दारू – शराब

For more questions

https://brainly.in/question/23861137

https://brainly.in/question/34669299

#SPJ3

Similar questions