13. निम्नलिखित शब्द संकेत के आधार पर एक कहानी लिखिए:
(5)
शब्द संकेत : कौआ, कछुआ, हिरण और चूहा चार मित्र, एक बार हिरण का अपने लिए खाना
खोजने जाना और वापस ना आना, सभी की सलाह पर कौए का हिरण को आसमान में उड़ कर खोजना,
हिरण का जाल में मिलना ,कौए का आकर मित्रों को बताना, चूहे का जाल को काट देना, एक बार चार
मित्रों को टहलने निकलना, एक शिकारी द्वारा कछुए को थैले में बंद करना, कौए की सलाह पर हिरण क
मृत होकर पड़ जाना शिकारी का थैला छोड़ कर हिरण के पास आना, चूहे का थैले को कुतरकर कछुए के
निकालना, चारों मित्रों का फिर से मिल जाना।
Answers
Answer:
बहुत पुरानी बात है एक जंगल में चूहा , कछुआ , कौआ और हिरण चार मित्र रहते थे | चूहे का नाम हिरण्यक , कछुये का नाम मंथरक , कौआ का नाम लघुपतनक और हिरण का नाम चित्रांग था | उन चारो में बड़ी पक्की दोस्ती थी | चारो आपस में बड़े मौज से रहते थे एक दिन की बात है हिरन जंगल गया परन्तु बहुत देर हो गई वापस नहीं आया | तीनो मित्रों को हिरन की बहुत चिंता होने लगी | कछुआ और चूहे ने कौए से कहा - " मित्र तुम आसमान में उड़ सकते हो जाकर हिरण को देखो वह किस हाल में है | "
लघुपतनक नामक कौआ हिरन को देखने के लिये उड़ गया बहुत दूर जाकर उसने देखा की उसका मित्र हिरन शिकारी द्वारा फैलाये गए जाल में फंस गया है | कौया तुरन्त ही हिरन के पास पहुंचा और हिरन से कहा- " मित्र तुम तो नीतिशास्त्र के ज्ञाता हो फिर इस जाल में कैसे फंस गए , तुम्हारी यह हालत कैसे हुई | " इस पर हिरण कहने लगा- " मित्र मुझे शिकारी ने छल से इस जाल में फंसा लिया , यह अच्छा हुआ की मुझे अपने अंतिम समय में आप के दर्शन हो गए । " कौआ बोला- " मित्र तुम चिंता मत करो मैं अभी अपने मित्र चूहे को लेकर आता हूँ वह जल्द इस जाल को काट देगा और तुम फिर से स्वतंत्र जीवन जी सकोगे और हम सब मिलकर फिर से मजे करेंगे | " कौआ वापस लौटा और शीघ्र ही चूहे को अपनी पीठ पर बैठा कर हिरन के पास ले आया | चूहे ने हिरण से उसका हाल - चाल जाना और जाल काटना शुरू कर दिया | चूहा अभी जाल कट ही रहा था कि कौआ वृक्ष के ऊपर से बोला- " लो ये यहाँ क्यूँ आ रहा है ? , इसे यहाँ नहीं आना चाहिये था | " इस पर हिरण ने पूछा - " क्या हुआ शिकारी आ रहा है क्या ? " हिरण की बात सुनकर कौआ बोला- " शिकारी नहीं , अपितु अपना मित्र मंथरक कछुआ आ रहा है | " चूहा कहने लगा - " यह तो अच्छी बात है , इसमें इतना परेशान क्यू हो रहे हो ? "
कौए ने जवाब दिया- " मित्र अगर शिकारी आ जाता है तो मैं तो उड़ जाऊंगा , तुम बिल में चले जाओगे और हिरन जंगल में घुस जायेगा परन्तु कछुआ तेजी से भाग नहीं सकता उसे शिकारी पकड़ लेगा । " जल्द ही चूहे ने हिरण के जाल को काट दिया | इतनी देर में कछुआ भी तीनो मित्रों के पास पहुँच गया | कछुये को पास आया देखकर हिरन बोला- " मित्र तुम यहाँ क्यूँ आये हो , शिकारी आता ही होगा तुम जल्द ही वापस लौट जाओ | ' कछुआ बोला- " वह मित्र भी किस काम का जो अपने मित्र को विपत्ति में अकेला छोड़ दे , मुझसे अकेला रहा नहीं गया | सोचा , विपत्ति में कुछ मदद कर सका तो करूँगा | " चारो मित्र बातें कर ही रहे थे तभी उन्हें दूर से शिकारी ( बहेलिया ) आता हुआ दिखा | शिकारी को देखकर कौआ उड़कर बृक्ष पर बैठ गया , चूहा नजदीकी बिल में घुस गया और हिरण दौड़कर जंगल में चला गया और कछुआ छुपने के लिये जगह देखने लगा | जैसे ही शिकारी उस स्थान पर आया उसने देखा की जाल कटा हुआ है और हिरन वहां से भाग गया ।
एसके आगे नहि दे पा रहा हु sorry vote me and follow