13. प्लांक नियतांक की विमा समान हैं - (अ) रेखीय संवेग (ब) कोणीय संवेग (स) आवृत्ति (द)बल-आघूर्ण
Answers
इसे प्लांक नियतांक h के नियत संख्यात्मक मान 6.62607015X10-34 को लेकर, जोकि J.S. मात्रक में व्यक्त है, से परिभाषित किया गया है; यहां मात्रक J.S. kg m's-1 के समान है, जहां मीटर और सेकंड की परिभाषा c तथा Aves के पदों में दी गई है।
please mark me brain mark list
हमें बताना है कि प्लांक नियतांक की विमा किसके सामान है :-
(अ) रेखीय संवेग
(ब) कोणीय संवेग
(स) आवृति
(द) बल-आघूर्ण
उत्तर : (अ) रेखीय संवेग
सबसे पहले हमें यह जानना जरुरी है की प्लांक नियतांक आखिर है क्या ?
प्लांक नियतांक : यह एक आधारभूत भौतिक नियतांक है जिसको h से दर्शाया जाता है। quantum mechanics के अनुसार, किसी एक फोटोन की ऊर्जा का मान उस फोटोन की आवृति और प्लान्क नियतांक के गुणनफल के बराबर होता है।
अर्थात, E = hυ ,
यहाँ E फोटोन की ऊर्जा को , h प्लांक नियतांक को और υ फोटोन की आवृति को दर्शाता है।
अतः , h = E/υ
ऊर्जा, E का मात्रक kgm/s² और आवृति , υ का मात्रक = s⁻¹
∴ h का मात्रक = (kgm/s²)/s⁻¹ = kgm/s
अब, चूँकि हम यह जानते है की रेखीय संवेग का मात्रक = kgm/s होता है जो की प्लांक नियतांक के मात्रक के बराबर है अतः प्लांक नियतांक की विमा रेखीय संवेग के बराबर होगी।
अतः विकल्प (अ) रेखीय संवेग , सही है।