English, asked by puja1001ray, 2 months ago

13. पत्थर व्याकरण की दृष्टि से कौन सा शब्द है ?
1- पदार्थवाचक संज्ञा 2-गुणवाचक विशेषण 3-रीतिवाचक क्रिया विशेषण 4- क्रिया
यानी कया है?​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ पदार्थ वाचक संज्ञा

✎... पत्थर एक पदार्थवाचक संज्ञा है। पदार्थवाचक संज्ञा के पाँच भेद होते हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा, द्रव्यवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा।

पत्थर पदार्थवाचक संज्ञा के उपभेद जातिवाचक संज्ञा का रूप है। जातिवाचक संज्ञा जिसमें किसी एक जाति के सभी पदार्थों अथवा उनके समूहों का बोध होता है, वो जातिवाचक संज्ञा कहलाती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions