Hindi, asked by ajaysingh33690, 4 months ago

13. विद्यालय में स्वच्छता अभियान को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।
अपने विद्यालय

Answers

Answered by ItzSuperBranded03
44

{ \bold{ \red{ \ आशा  \: है  \: कि \:  यह \:  आपकी \:  मदद \:  करेगा \: । \: }}}

Attachments:
Answered by bhatiamona
48

13. विद्यालय में स्वच्छता अभियान को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।

मित्र 1 : मोहन कल से एक फ्हते तक विद्यालय में स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा |

मित्र 2:  हाँ , रमेश मैंने भी नोटिस बोर्ड में पढ़ा इसके बारे में |

मित्र 1 : यह स्वच्छता अभियान हमारे  विद्यालय में पहली बार मनाया जा रहा है |

मित्र 2 : स्वच्छता अभियान में क्या-क्या होगा ?

मित्र 1 : स्वच्छता अभियान हम सब मिलकर सब को स्वच्छता के बारे में बताएगे , आस-पास के लोगों को स्वच्छता के बारे में बताएँगे |

मित्र 2 : अच्छा , हम सब मिलकर अपने देश को स्वच्छ बनाएंगे |

मित्र 1 : तुम्हें पता है , स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू हुआ था ?

मित्र 2 : नहीं मुझे नहीं पता , मुझे बताओ इस विषय में ?

मित्र 1: स्वच्छ भारत अभियान भारत को स्वच्छ बनाने की एक योजना है। यह योजना 2 अक्टूबर, 2014 को राष्ट्रपिता के सम्मान में शुरू की गई थी। यह भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसमें सभी वर्ग के लोग भाग लेते है।

मित्र 2 : सभी लोगों को स्वच्छता के लिए उजागर करने लिए बहुत अच्छा अभियान है | हम सब को मिलकर समझना होगा | अपने भारत देश को स्वच्छ बनाना होगा |

Similar questions