Social Sciences, asked by arpitsingh2218, 9 months ago

13. यूरोप में "टूटी हुई बेड़ियां" किसका प्रतीक था ।
O बहादुरी
O मुकाबले की तैयारी
OO
एक नए युग का सूत्रपात
आजादी मिलना​

Answers

Answered by shukladivya151
4

Answer:

युरोप में टूटी हुई बेड़ियां एक नए युग का सूत्रपात आजादी मिलने का प्रतीक था।

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

O आजादी मिलना​

व्याख्या :

  • यूरोप में "टूटी हुई बेड़ियां" ’आजादी मिलने’ का​ प्रतीक था ।
  • यूरोप में पुनर्जागरण के दौरान अलग-अलग संदर्भों में अलग-अलग प्रतीक बन गए थे। इन्हीं प्रतीकों में टूटी हुई बेड़ियां आजादी मिलने का प्रतीक थीं।
  • यूरोप में पुनर्जागरण से तात्पर्य लोगों में आई नई चेतना से था, जिससे लोगों ने पुराने विचारों को त्यागकर नवीन विचारों को अपनाना शुरू किया।
  • कला, संस्कृति एवं विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति हुई।
  • लोगों में जागरूकता राई और उनके अंदर नए विचार विकसित हुए।
Similar questions