Social Sciences, asked by smile2020, 9 months ago

14 (1) वह स्थान जहाँ सी. विजयाराघवाचार्य की अध्यक्षता वाला सन्
1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।
-​

Answers

Answered by mahi9554
3

Answer:

Delhi or India this is a very old Question

Answered by shishir303
0

नागपुर

नागपुर वह स्थान था, जहाँ सी. विजयाराघवाचार्य की अध्यक्षता वाला सन् 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ।

व्याख्या :

दिसंबर 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन नागपुर में हुआ था।

  • इस अधिवेशन के अध्यक्ष श्री विजय राघवाचार्य थे इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य की मांग को अपना लक्ष्य घोषित कर दिया गया था। इस अधिवेशन में स्वराज की परिभाषा को स्थापित किया गया और एक समझौता किया गया तथा असहयोग आंदोलन का कार्यक्रम तैयार किया गया।
Similar questions