Hindi, asked by sunknown449, 6 months ago

14
26) भीमराव अंबेडकर ने भाईचारे के
वास्तविक रूप को कैसा मिश्रण बताया
है?
O
क. नमक-पानी
O ख. तेल-पानी
O ग. दूध-पानी
O घ. चीनी-पानी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...✔

(क) भाईचारे

स्पष्टीकरण ⦂

अंबेडकर ने दूध पानी मिश्रण की तुलना भाईचारे से की है। अंबेडकर के अनुसार भाईचारा ऐसा होना चाहिए जैसा दूध और पानी का मिश्रण होता है। जिस तरह दूध और पानी का मिश्रण पूर्ण रूप से एक-दूसरे में मिल जाता है और उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उसी तरह भाईचारा होना चाहिए। विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारा आपस में इस तरह मिश्रित होना चाहिए कि उन्हें कोई भी ताकत अलग नहीं कर सके।

#SPJ3

Similar questions