Hindi, asked by simamalla70, 6 months ago

14. आपा डारि देने का तात्पर्य क्या 1point
है।
O खुद जमीन पर गिर जाना
O अपना घमंड त्याग देना
O समर्पण कर देना अपना हथियार
O इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

आपा डारि देने का तात्पर्य है अपना घमंड त्याग देना

Explanation:

"या आपा को डारि दे ,दया करे सब कोय"

"ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय"

यह पंक्ति कबीर दास जी के दोहे से ली गई है।

इन पंक्तियों में आपा ' शब्द का प्रयोग घमंड अर्थात् अंहकार के लिए प्रयुक्त हुआ है पहली पंक्ति में कबीर का कहना है कि  मनुष्य को अपने स्वभाव से अहंकार को त्याग देना चाहिए ताकि सभी उस पर कृपाभाव रखें ।

दूसरी पंक्ति में कबीर का कहना है कि अपने मन के अहंकार को त्याग कर हम ऐसी मीठी वाणी बोलनी चाहिए कि सभी हमारी तरफ आकर्षित हो जाए |

read here more -

https://brainly.in/question/29136632

https://brainly.in/question/1702642

Similar questions