Social Sciences, asked by sagarjatinbhan, 4 months ago

14. अर्थवयवस्था के तीनो क्षेत्रक किस प्रकार अन्तर्सम्हन्धित है?​

Answers

Answered by tinkik35
2

Answer:

कोई भी क्षेत्रक एक दूसरे के बिना कार्य नहीं कर सकते हैं |

यानी तीनों क्षेत्रक एक दूसरे पर निर्भर करता है |इसे समझने के लिए कपड़ा उद्योग का उदाहरण लेते हैं सूती कपड़े के लिए कच्चा माल का पास होता है जो कृषि यानी प्राथमिक क्षेत्रक से आता है |बड़े पैमाने पर कपड़े बनाने के लिए टेक्सटाइल मिल की जरूरत होती है |इन मिलों के लिए मशीनें भी बनानी पड़ती है |यह सभी द्वितीयक क्षेत्रक में आते हैं कच्चा माल और तैयार उत्पाद को लाने ले जाने के लिए ट्रकों और मालगाड़ियों की जरूरत पड़ती है |इन सब का लेखा-जोखा रखने के लिए एकाउंटेंट और मैनेजमेंट के लोगों की जरूरत पड़ती है |यह सभी तृतीय क्षेत्रक में आते हैं |

Similar questions