Hindi, asked by krishnakurmi900, 2 months ago

[14] भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए?
(A) अंडाकार(B) त्रिभुजाकार(C) चौको(D) आयताकार
[15] सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?
(A) समुद्र तट के निकट(B) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर(C) समुद्र तट से दूर (D) इनमें से कोई नहींभोपाल संभाग क्षेत्र में भावना की आकृति कैसी है ​

Answers

Answered by shishir303
0

भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए?

(D) आयताकार

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भूकंप से बचाव के लिए भवनों को आयताकार बनाना चाहिए। भवनों के निर्माण सीमेंट और कंक्रीट से करना चाहिए। भवनों का निर्माण करते समय भवनों की नींव को मजबूत तथा भूकंपरोधी तकनीक से बनाना चाहिए। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में गलियां तथा सड़कें चौड़ी बनानी चाहिए और दो भवनों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए।

सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?

(C) समुद्र तट से दूर

सुनामी प्रभावित क्षेत्रों में सुनामी से बचने के लिए वहां के लोगों को समुद्र तटीय भागों से दूर बसना चाहिए। समुद्र तटीय भागों में सघन वृक्षारोपण करने चाहिए। सुनामी लहरों से समुद्रतटीय क्षेत्रों में बसे भवनों के बचाव के लिए सीमेंट और कंक्रीट के अवरोधक बनाना चाहिए।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions