Hindi, asked by hmillsonbru, 3 months ago

14. गौतम ऋषि, केवट, मृग, सुग्रीव कौन थे?​

Answers

Answered by kamalagrawal48
4

Answer:

महर्षि गौतम सप्तर्षियों में से एक हैं। वे वैदिक काल के एक महर्षि एवं मन्त्रद्रष्टा थे। ऋग्वेद में उनके नाम से अनेक सूक्त हैं। ... उत्तरप्रदेश की गोमती नदी भी ऋषि गौतम के ही नाम से विख्यात है।केवट का संबंध भोईवंश से था और मल्लाह का काम किया करता था. रामायण में केवट का वर्णन प्रमुखता से किया गया है. केचव ने प्रभु श्रीराम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बिठा कर गंगा पार करवाया था. रामायण के अयोध्याकाण्ड में इस प्रसंग का बहुत खूबसूरत ढंग से वर्णन किया गया है. मृग का मतलब होता है एक हिरण. सुग्रीव बाली के भाई थे उन्होंने रामायण के अनुसार राम की मदद की थी सीता को बचाने के लिए.

Similar questions