14. कलिंग दुर्ग के कपाट आज भी बंद है। * वाक्य में तत्सम शब्द है :-
(क) कलिंग
(ख) कपाट
(ग) आज
(घ) बंद
Answers
सही उत्तर है...
(ख) कपाट
⟹ ‘कलिंग दुर्ग के कपाट आज भी बंद हैं’ इस वाक्य में ‘कपाट’ एक तत्सम शब्द होगा।
कपाट का तद्भव शब्द है... किवाड़
✎... ‘तत्सम शब्द’ उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को ‘तत्सम शब्द’ कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—
काज, काम, किवाड़, कुआँ, कूप, कुल्हाड़ा, कोख, कौवा, केला, कड़ुवा, कपड़ा, खम्भा, खीर, गड्ढा, गोरा, गेहूँ, गात, गधा, गाँठ
https://brainly.in/question/15935051
निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—
उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस
https://brainly.in/question/15935056
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○