14. निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 80-100
शब्दों मेंएक अनुच्छेद लिखिए |
(5)
(क)पुस्तकों का जीवन पर प्रभाव
पुस्तकें:ज्ञान और अनुभव का भंडार
• अध्ययन:मानसिक विकास में सहायक
मेरे पसंद की पुस्तक और उसका प्रभाव
Answers
अनुच्छेद : पुस्तकों का जीवन पर प्रभाव
मनुष्य के जीवन में पुस्तकों का विशेष महत्त्व हैं । इसका मानव जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। पुस्तकें हम सभी के मन-मस्तिष्क, व्यक्तित्व और चरित्र को भी चमकदार बनाती हैं। पुस्तके ज्ञानवर्द्धक होती हैं जो हमें सत्पथ पर अग्रसर करती हैं और हमारे पथ को भ्रष्ट होने से बचाती है। पुस्तको से ही एक श्रेष्ठ व्यक्ति, श्रेष्ठ समाज और श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होता हैं । सुख-शान्ति और क्रान्ति लेन और अन्याय के विरुद्ध परिवर्तन लाने में इनका प्रभाव रहता है। पुस्तकों का प्रभाव हमारे जीवन मे स्थायी होता है । यदि हम बाल्यावस्था से ही उच्च नैतिक आदर्शों की पुस्तकों को पढ़ ले तो हमारा भविष्य पुस्तको के प्रभाव से प्रखर और उच्चादर्श वाला व्यक्ति बनाने में हमारी मदद करता हैं । तनाव के क्षणों में मेरी प्रिय पुस्तक रामायण मेरे मन को उल्लास और उमंग प्रदान करती हैं । यह अनिश्चय और अनिर्णय के क्षणों में मेरा मार्गदर्शन करती हैं। यह एक धार्मिक पुस्तक हैं जो मेरे मन को शान्ति देती हैं ।
For more questions
https://brainly.in/question/4402397
https://brainly.in/question/4344158
#SPJ1