Hindi, asked by devduttganjiwale11, 8 months ago

14 . ' परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह आपको सदैव वही नदी के किनारे वाला बेमुरौवत, उद्दंड, किंतु धर्मनिष्ठ दरोगा बनाए रखे।” कथन किसका है *

वंशीधर का

अलोपिदीन का

न्यायाधीश महोदय का

मुंशीजी का


Answers

Answered by shishir303
3

सही जवाब है...

अलोपदीन का

♦ ये कथन पंडित अलोपदीन का है, जो ये बात दरोगा वंशीधर से कह रहे हैं। ♦

स्पष्टीकरण:

‘नमक का दरोगा’ कहानी में यह कथन पंडित अलोपदीन का है, जो यह कथन वंशीधर से तब कहते हैं, जब वह वंशीधर की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे अपने यहाँ मैनेजर बनने की पेशकश करने को आये हैं।

जब दरोगा वंशीधर उनकी गाड़ी को पकड़ लेता है और ईमानदारी का परिचय देते हुए पंडित अलोपदीन की रिश्वत को भी ठुकरा देता है, तब पंडित अलोपदीन उसकी इमानदारी से प्रभावित हो जाते हैं और वंशीधर को अपने व्यापार में मैनेजर की नौकरी की पेशकश करते हैं और नौकरी की पेशकश करते समय उसके सामने उक्त कथन कहते हैं। यह कथन कहानी का एकदम अंतिम हिस्सा है, तथा वंशीधर द्वारा हामी भरते ही कहानी का समापन हो जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?  

https://brainly.in/question/23220008  

═══════════════════════════════════════════

नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।  

https://brainly.in/question/1995335  

═══════════════════════════════════════════  

गाड़ी पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पंडित अलोपीदीन की क्या प्रक्रिया थी

https://brainly.in/question/24289366

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions