14. Read the following passage carefully and answer in Hindi the
questions that follow, using your own language as far as possible.
किसी अमीर के घर में एक दिन धुंआसा साफ करने के लिए एक मजदूर तड़के को
बुलाया गया। लड़का सफाई करने लगा। वह जिस कमरे का धुंआसा उतार रहा था, उसमें
तरह-तरह की सुंदर चीजे सजायी रखी थीं। उन्हें देखने में उसे बड़ा मजा आ रहा था। उस
समय वह अकेला ही था, इसलिए प्रत्येक चीज को उठा-उठा कर देखने लगा। इतने में उसे
एक बडी सुंदर हीरे-मोतियों से जड़ी हुई सोने की घड़ी दिखाई दी। वह घड़ी को हाय में
उठाकर देखने लगा।
घड़ी की सुदंरता पर उसका मन लुभा गया। उसने कहा-काश! ऐसी घड़ी मेरे पास
होती।' उसके मन पाप आ गया, उसने घड़ी चुराने का मन किया, परंतु दूसरे ही क्षण वह
घबराकर जोर से चिल्ला उठा-'अरे रे ! मेरे हृदय में यह कितना बड़ा पाप आ गया। चोरी
| करते हुए पकड़े जाने पर मेरी बहुत ही ज्यादा दुर्दशा होगी। जेल जाना पड़ेगा और लोग
| हिकारत की नजर से मुझे देखेंगे। ईमान तो जाएगा ही लोग अपने घरों में घुसने तक न देंगे।
मनुष्य पकड़े न पकडे ईश्वर की नज़र तथा हाथ से तो कभी नहीं छूट सकता।'
यों कहते-कहते लड़के का चेहरा उतर गया, उसका शरीर पसीने-पसीने हो गया और वह
काँपने लगा। वह सेर थामकर दीनभाव से जमीन पर बैठ गया और आँखों से आँसुओं की
धारा दह चली। कुछ समय बाद अपनी मानसिक स्थिति सामान्य हो जाने के बाद उसने घडी
यथा स्थान रख दी उसने जोर से कहा- लालच बहुत ही बुरी चीज है। इसने ही मेरे मन
को दिगाड़ा है, पर व्यालु भगवान ने मुझको बचा लिया। लालच में फंसकर चोरी करने की
अपेक्षा धर्म पर चलकर गरीब रहना बहुत अच्छा है।
चोरी करने वाला कभी निर्भय होकर सुख की नींद नहीं सो सकता, चाहे वह कितना ही
अमीर क्यों न हो। चोरी का मन होने पर जब इतना मानसिक क्लेश होता है तो चोरी कर
लेने पर पता नहीं कितना भयानक कष्ट उठाना और दुःख झेलना पड़ता'।
मजदूर लड़के को कहाँ और क्यों बुलाया गया ? उसे अपना काम करने में मजा
आ रहा था?
1
क्यों
2.
उसके मन में कब और क्यों पाप आया?
3
वह क्यों चिल्ला उठा और उसने अपने आप से क्या कहा ?
उसने घड़ी को अपने स्थान पर कब रखा? उसने किसका धन्यवाद किया और क्यों ?
4
5.
लालच' के सम्बंध में उसके क्या विचार थे?
Answers
Answered by
0
Answer:
ans = जब वह अकेला था तो घड़ी को देखकर उसके मन में पाप आया और
Similar questions