-14
सेवा सेक्टर में कौन-कौन से व्यवसाय आते हैं? संक्षिप्त व्याख्या करते हुए चार्ट के
माध्यम से समझाइए।
171
Answers
Answered by
0
प्रश्न :- सेवा सेक्टर में कौन-कौन से विषय आते हैं संक्षिप्त व्याख्या करते हुए चित्र के माध्यम से समझाइए ?
उतर :-
सेवा सेक्टर (सेवा क्षेत्र) :-
- यह अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र है जो सेवा से सम्बंधित कार्य करता है l
- यह भारत का सबसे बड़ा क्षेत्र है l
- आजादी के बाद से सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग दोगुनी हो गई है ।
- यह क्षेत्र GDP में लगभग 60 फीसदी का योगदान देता है ।
- इसे अर्थव्यवस्था का तीसरा क्षेत्र (Tertiary sector) भी कहा जाता है l
- यह क्षेत्र वित्तीय सेवाओं में सबसे अधिक योगदान करता है l
सेवा सेक्टर (सेवा क्षेत्र) में आने वाले मुख्य विषय निम्न है :-
- कला और मनोरंजन सेवाएं l
- यातायात l
- व्यापार l
- शिक्षा l
- न्याय l
- प्रतिभूतियां l
- होटल एवं रेस्टोरेंट l
- स्वास्थ्य कल्याण और सामाजिक सहायता l
- सूचना क्षेत्र की सेवाएं l
- रियल एस्टेट l
- अपशिष्ट प्रबंधन l
- वैज्ञानिक और तकनीकी सेवाएं l
अत हम कह सकते है कि, सेवा सेक्टर (सेवा क्षेत्र) हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l
यह भी देखें :-
https://brainly.in/question/41215291
https://brainly.in/question/41379261
Attachments:
Similar questions