Social Sciences, asked by Bhargabi293, 1 year ago

14 sal ke harish per office se paise churane ka shak hi uske is karm per tippadi kare aur uski is aadat sudharne ke 2 sujhaw de

Answers

Answered by Priatouri
3

हरीश की आदत में सुधार करने के लिए दो उपाय निम्नलिखित हैं |

Explanation:

यदि हरीश पर केवल शक है तो उसे इस आधार पर पुलिस को नहीं सौंपा जा सकता क्योंकि ऐसा करने से न केवल हरीश का भविष्य खराब होगा बल्कि वह भविष्य में बदला लेने के चक्कर में एक अपराधी भी बन सकता है।

यदि हरीश ने चोरी की है तब तो उसे सबक सिखाना बहुत आवश्यक है क्योंकि ऐसा न करने से उसे बढ़ावा मिलेगा और वह आगे जा कर अपराधी बन सकता है। हरीश की आदत में सुधार करने के लिए दो उपाय निम्नलिखित हैं:

  • हरीश को प्यार से समझना चाहिए कि चोरी करना एक बहुत बुरी आदत है ऐसा करने के भयानक परिणाम हो सकते हैं।
  • दूसरे उसे स्वयं मेहनत कर हर चीज़ को कमा कर हांसिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

और अधिक जानें:

मन लगाकर काम करना एक गुण है इस विषय पर अपने विचार लिखिए  

https://brainly.in/question/12851426

मिलजुलकर मुसीबतों का हल निकालने में ही समझदारी है' इस तथ्य पर अपने विचार लिखो।

https://brainly.in/question/13963929

Similar questions