Hindi, asked by goyalsaumya1998, 7 months ago

14. 'सम्मान' शब्द उदाहरण है-
(अ) संयुक्त व्यंजन
(स) अनुनासिक व्यंजन
(ब) द्वित्व व्यंजन
(द) उपर्युक्त सभी।​

Answers

Answered by INCxIRONMAN
0

Answer:

सम्मान' शब्द उदाहरण है-

Explanation:

अनुनासिक व्यंजन

Please mark me as Brainliest

Answered by psbrainlycop
0

Answer:

सम्मान शब्द द्वित्व व्यंजन का उदाहरण है।

Explanation:

द्वित्व व्यंजन वह व्यंजन होते हैं, जिसमे एक वर्ण अपने जैसे ही वर्ण के साथ प्रयुक्त होता है, एवं एक वर्ण और उसका अर्द्ध रूप दोनों एक साथ ही प्रयुक्त होते हैं। द्वित्व व्यंजन का पहला व्यंजन स्वर रहित होता है, और दूसरा व्यंजन स्वर सहित होता है। द्वित्व व्यंजन के कई उदाहरण – मक्का, पक्का, बच्चा, बिल्ली, चम्मच, पत्ता, सज्जा, लज्जा, गप्पू, रस्सी, खट्टा, कद्दू, गुड्डू, पट्टी, मिट्टी आदि।कभी- कभी जब दो समान व्यंजन आपस में जुड़ते हैं तो उनमें एक हलंत भी लगता है। जैसे - कद्दू, गुड्डू आदि हैं ।

अतः सही उत्तर है, द्वित्व व्यंजन।

#SPJ3

Similar questions