14 सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलावों को समझाइए।
अथवा
Answers
Answered by
0
प्रश्न :- सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलावों को समझाइए ?
उतर :-
सन् 1989 के बाद भारतीय राजनीति में आए बदलाव :-
- 1990 के दशक ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कई दबावों के तहत विखंडन को देखा जिनमें सोवियत संघ का पतन, मंडल आयोग की सिफारिशों के विरुद्ध घरेलू कलह, औद्योगिक गतिविधि का पतन, और विदेशी विनिमय भंडार का चिंताजनक संकुचन शामिल थे ।
- इसका परिणाम पी वी नरसिंह राव की अल्पमत सरकार और गठबंधन राजनीति के उदय में हुआ ।
- इस अवधि के दौरान एक-दलीय राजनीति का वर्चस्व समाप्त हुआ और और गठबंधन की राजनीति समय की मांग बन गई ।
- तब से वर्ष 2014 तक विभिन्न गठबंधन सरकारें बनीं और इनमें से कुछ सरकारें ही अपना कार्यकाल पूरा कर सकीं यह कोई मजबूत राजनीतिक प्रभाव पैदा कर सकीं ।
यह भी देखें :-
26. संविधान के लागू होने के समय निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्तावना में शामिल नहीं था?
(A) स्वतंत्रता
(B) समानता
(C) समा...
https://brainly.in/question/34700850
Answered by
2
✎... 1989 के बाद भारतीय राजनीति में अनेक बदलाव आए।
- 1989 के बाद यह भारत में गठबंधन की राजनीति का दौर शुरू हो गया। जनता दल और कई क्षेत्रीय दल को मिलाकर जो राष्ट्रीय मोर्चा बना था, उसे दो परस्पर विरोधी विचारधारा वाले दलों वाम मोर्चा तथा भारतीय जनता पार्टी ने बाहर से समर्थन दिया। इस तरह तीन अलग-अलग विचारधाराओं वाले समूहों ने मिलकर सरकार का निर्माण किया और अपने राजनीतिक हितों को साधने की कोशिश की। गठबंधन का जो दौर 1989 की राजनीति के पास शुरू हुआ, वह आज भी बदस्तूर जारी है।
- 1989 में के बाद ही मंडल कमीशन के विरुद्ध अनेक आंदोलन हुए और आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ कई हिंसक आंदोलन हुए।
- विवादित बाबरी मस्जिद ढाने की घटना भी ने भी देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव डाला।
- 1989 की राजनीति के बाद कांग्रेस पार्टी का एकल वर्चस्व देश की राजनीति पर नही रहा और वह अब एकल वर्चस्व वाली पार्टी नहीं रही।
- राष्ट्रीय मोर्चा, जनता दल तथा भारतीय जनता पार्टी जैसे अन्य पार्टियां उसके समानांतर खड़ी होने लगीं।
- 1989 के बाद 1991 के चुनाव में राजीव गाँधी की हत्या के बाद भले ही कांग्रेस को वापस सत्ता में आने का मौका मिला और उसने नरसिम्हा राव के नेतृत्व में सरकार बनाई, लेकिन उसके बाद से कांग्रेस एकमात्र मजबूत दाल नही रहा बल्कि भारतीय जनता पार्टी जैसा एक मजबूत विपक्षी दल उसके समानांतर खड़ा हो गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions