14 सदी में किसानों ने विद्रोह क्योंकि और उसके क्या परिणाम आए
Answers
Answer:
पश्चिमी भारत के दक्कन क्षेत्र में प्रारम्भ इस विरोध का मुख्य कारण रैयतवाड़ी बंदोबस्त के अन्तर्गत किसानों पर आरोपित किए गए भारी कर थे। इन क्षेत्रो में भी किसान करो के भारी बोझ से दबे थे तथा महाजनों के कुचक्र में फंसने की विवश थे।एक और तात्कालिक कारण है मवेशियों के व्यापार पर पिछले सालों में लगायी गयी सरकारी रुकावटें और किसानों-मवेशी व्यापारियों पर पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में शासक दल और संघ के गुण्डों के हमले और पिटाई-हत्याएँ। बड़ी संख्या में ग़रीब किसान और खेत मज़दूर अतिरिक्त आमदनी के लिए बिक्री के लिए पशु पालते हैं।कृषि नीति को बदलने के लिये किये गये आन्दोलन कृषक आन्दोलन (Peasant movement) कहलाते हैं। कृषक आन्दोलन का इतिहास बहुत पुराना है और विश्व के सभी भागों में अलग-अलग समय पर किसानों ने कृषि नीति में परिवर्तन करने के लिये आन्दोलन किये हैं ताकि उनकी दशा सुधर सके। ... दूसरी तरफ लोग कृषि निति बदलवाने के लिए संघर्ष कर रहे है ।
Explanation:
mark me brainlist