World Languages, asked by nagragsg7418, 11 months ago

14. तिम्मक्का ने क्या संकल्प किया
है?​

Answers

Answered by saman7869
1

Answer:

सालूमरदा थिमक्का कर्नाटक की रहने वाली हैं. वह पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. थिमक्का ने बरगद के 400 पेड़ों समेत 8000 से ज्यादा पेड़ लगाएं हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘वृक्ष माता’की उपाधि मिली है. उन्हें राष्ट्रपति भवन में शनिवार को अन्य विजेताओं के साथ पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रकृति के प्रति उनका लगाव देखते हुए थिमक्‍का का नाम 'सालूमरादा' रख दिया गया. अभी उनकी उम्र 107 साल है.

Answered by indrammas1983
0

Answer:

तिम्मक्का ने क्या संकल्प किया है?

Answer: तिम्मक्का अपने पति की याद में उन्होंने हुलिकल ग्राम में गरीबों की निःशुल्क चिकित्सा के लिए एक अस्पताल के निर्माण कराने का संकल्प किया है

Similar questions