Political Science, asked by sunitakmr58555, 11 months ago

14. दूसरा 'पिछड़ी जाति आयोग' का अध्यक्ष कौन था ?
(अ) जगजीवन राम
(ब) मोरारजी देसाई
(स) सोमनाथ चटर्जी
(द) बी० पी० मंडल​

Answers

Answered by Fatimakincsem
0

श्री सोमनाथ चटर्जी दूसरे 'पिछड़ी जाति आयोग' के संस्थापक थे।

Explanation:

  • श्री सोमनाथ चटर्जी दूसरे 'पिछड़ी जाति आयोग' के संस्थापक थे।
  • वह एक भारत के सांसद, राजनीतिज्ञ, और वकील थे।
  • वह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे।
  • अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम दशक के दौरान, वह पार्टी के एक स्वतंत्र और गैर-संबद्ध सदस्य थे।
  • उन्होंने लोकसभा चुनावों में भी भाग लिया और छह वर्षों तक पार्टी की सेवा की।
Answered by PiaDeveau
0

दूसरी पिछड़ी जाति आयोग के अध्यक्ष "सोमनाथ चटर्जी" थे।

Explanation:

दूसरी पिछड़ी जाति आयोग के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी थे।

सोमनाथ चटर्जी जी भारत के एक महान राजनीतिज्ञ एवं उच्च कोटि के वकील थे। उनका राजनीतिज्ञ परचम सदैव कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ा रहा, वे कम्युनिस्ट पार्टी के तौर पर सांसद भी रहे।

उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़े और सांसद बने वे सदैव ही एक उच्च कोटि नेता रहे।

अपने जीवन में उन्होंने सदैव देश सेवा को ही अपना कर्तव्य माना और जीवन के अंतिम वर्ष तक भी देश के और अपनी पार्टी के लिए कार्य किया।

Learn more:

https://brainly.in/question/11677345

Similar questions