Math, asked by sonyastevensw5546, 8 months ago

1444 का वर्गमूल भाग विधि से​

Answers

Answered by keshavsingh86081
4

Answer:

hope help u......

..

... . .

Attachments:
Answered by MasterKaatyaayana2
0

Answer:

38

Step-by-step explanation:

1444 का वर्गमूल भाग विधि से​:

—संख्या को दो दो के जोड़ो में विभक्त कर उनके उपर एक रेखा खींच ले।

जैसे यहां पर 14 और 44 के जोड़े होंगे।

— जिस संख्या का वर्ग प्रथम जोड़े के बराबर या उससे सन्निकट कम हो उसे दहाई के स्थान पर लिखें, जैसे यहां पर 14 के निकटम वर्ग 3 का है अत: 3 कोटिएंट होगा।

— 14 से 9 को घटाने पर 6 शेष रह जाता है, अब अगला जोड़े को उतर लें। इस प्रकार अब हमारे पर 644 है।

— 3+3 करके जो दहाई अंक में विद्यमान है उसके दाएं हाथ अंतिम संख्या का चयन करना है(माना x); जिससे पुन: (60+x)x ,  644 के निकट या बराबर हो । स्पष्ट है ऐसा तभी होगा जब x= 8 हों।

अत: 1444 का वर्ग मूल 38 है।

#SPJ3

Similar questions