Hindi, asked by bans51481, 1 year ago

145. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:-

पीपली घाट दर्रा अरावली पर्वतीय भाग में स्थित है ।

Answered by shishir303
7

‘पीपली दर्रा‘ ‘अरावली पर्वत’ श्रृंखला में स्थित है।

‘अरावली पर्वत’ श्रंखला भारत के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह श्रंखला भारत के पश्चिमी भाग में स्थित राज्य राजस्थान में स्थित एक पर्वत श्रंखला है। इस श्रंखला में अरावली पर्वत सबसे प्राचीन पर्वत है और यह श्रंखला संसार की सबसे प्राचीन श्रंखला है। यह श्रंखला राजस्थान को उत्तर व दक्षिण दो भागों में बढ़ती है।

अरावली पर्वत श्रंखला की कुल लंबाई गुजरात से लेकर दिल्ली तक लगभग 800 किलोमीटर है। इसी पर्वत श्रंखला में अनेक पर्वत शिखर आदि आते हैं जिसमें माउंट आबू शिखर आदि प्रमुख हैं। अरावली पर्वत का पश्चिमी भाग मारवाड़ तथा पूर्वी भाग मेवाड़ कहलाता है। इस श्रंखला में अनेक नदियों का उद्गम स्थल भी है, जिनमें बनास. लूनी, साकी और साबरमती नदी प्रमुख हैं।

Similar questions