15 - 20 line poem on corona virus warrior in hindi
Answers
Answered by
6
Answer:
कॉरॉना वॉरियर
Explanation:
ना जाने कहां से आया करोना
हुआ वहीं था जिसका डर,
धरती से आकाश तक फैल गया
वायरस कारोना,
जानवर पक्षी और इंसान
हो गए सभी बीमार
ना कोई दवा ना इलाज
केवल बचाव ही है इलाज
ऐसे समय में
जब पूरा विश्व बीमार
आए डॉक्टर नर्सेस
बन कोरॉना वॉरियर
ना दिन में आराम ना रात को चैन
करते बीमारियों की सेवा बेचैन
कई दिनों ना जाते घर
खतरनाक बीमार से ना जाते डर
इन्फ्रिक्शन से ना घबराते
करते सबकी सेवा होके निडर
इस समय सब है केवल
कॉरॉना वॉरियर पर निर्भर।
Similar questions