India Languages, asked by trilok9110, 1 year ago

15. 'अलसकथा' पाठ के अनुसार मिथिला का मंत्री कौन था?
(A) वीरभद्र (B) विजय (C) वीरेश्वर
(D) ईश्वरचन्द्र​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है,

(C) वीरेश्वर

व्याख्या :

‘अलसकथा’ पाठ के अनुसार मिथिला का महामंत्री वीरेश्वर था। ये पाठ आलसी लोगों के आलस्य से निवारण की प्रेरणा देने वाली कथा है। जिसमें मिथिला के मंत्री बिरेश्वर ने आलसी लोगों को उनके आलस्य से निजात दिलाने के लिए एक उपाय किया और घर में आग लगा दी आग देखकर आलसी लोग जो आलसी होने का दिखावा कर रहे थे। वह भाग गए और चार आलसी सोए हुए बातें करते रहे। इस तरह यह पता चला कि कौन सही आलसी है और कौन आलसी होने का दिखावा कर रहा था।

Similar questions