15. अपनी बहादुरी के किसी कारनामे का वर्णन करते हुए अपने मित्र को ईमेल कीजिए। नीचे दी गई जगह में इस ईमेल के मुख्य विचार बिंदु लिखिए- उदाहरण उस दिन शाम का समय था जब यह घटना घटी।
Answers
प्रिय मित्र संजीव,
आशा करता हूँ कि वहां अमेरिका में सब कुशल मंगल होगा और तुम भाभी जी के साथ खूब enjoy कर रहे होंगे। तुम्हे यह जानकारी देते हुए बहुत गर्व और हर्ष महसूस हो रहा है कि तुम्हारे सिखाये हुए एक छोटे से skill की मदद से मैंने पांच मासूम बच्चों की जान बचायी। पिछले हफ्ते हमारी सोसाइटी के साथ वाली गूगल धाम बिल्डिंग की आठवीं मंज़िल पर आग लग गयी जहाँ पांच बच्चे एक बर्थडे पार्टी मना रहे थे और उनकी शरारत की वजह से मोमबत्ती बेड पर गिरने से आग लग गई। तुमने एप्पल नाथ की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के दौरान मुझे रस्सी में गांठ लगाने का सही तरीका सिखाया था । उसी तरीके को अपनाते हुए मैंने आठवीं मंज़िल तक पहुँच कर पांचों बच्चों तो सकुशल बाहर निकाल लिया । तुम्हे ख़ुशी होगी की सोसाइटी में मेरी हीरो टाइप इमेज बन गई है। इसकी photos मैं जल्दी ही फेसबुक पर डाल दूंगा।
तुम्हारा सुपरहीरो दोस्त:
सिकंदर उर्फ़ स्पाइडर मैन