Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

15 August ki mhatata pe essy

Answers

Answered by HarikaIndugu
0
भारत का स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन भारत में स्वतंत्रता दिवसके रूप में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. 15 अगस्त का त्यौहार सभी भारतियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह भारत का राष्टीय पर्व है.

200 साल तक ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी के पश्चात आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले में प्रतिवर्ष ध्वजारोहण करते है.

हालाँकि ब्रिटिश साम्राज्य से भारत को आजादी दिलाना बहुत कठिन था; लेकिन भारत में कई ऐसे महान लोग और स्वतंत्रता सेनानियों थे जिसके कारण असम्भव कार्य संभव हो पाया.

उन्होंने न अपना सुख देखा न आराम, बस भारत देश और भावी पीढ़ी को आजादी दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया.

काफी सारे आन्दोलन करने और बलिदान देने के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत देश आजाद हुआ. आजादी के बाद ही पाकिस्तान अलग बँट गया जो कि हिंसात्मक दंगों को साथ लाया था.

सर्वप्रथम भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के द्वारा 15 अगस्त, 1947 को लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारत का तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) फेहराया गया था.


HarikaIndugu: yaw
HarikaIndugu: tell me
HarikaIndugu: what can i do for you
Answered by NeetuSingla23
1
the above ans.is correct..
Similar questions