Math, asked by saxenadivya806, 1 year ago

15. चार आधुनिक योगियों के नाम लिखिए।
Write the name of four Modern Yogies.​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

Answer:

four important yogies are namely the seated poses Siddhasana, Padmasana, Bhadrasana and Simhasana.

Answered by rani76418910
0

स्वामी शिवानंद

श्रीश्री रविशंकर

बाबा रामदेव

जग्गी वासुदेव

Explanation:

स्वामी शिवानंद-

स्वामी शिवानंद (8 सितंबर 1887-14 जुलाई 1963):

स्वामी शिवानंद दार्शनिक होने के साथ ही योगाचार्य भी थे। उन्होंने योग, गीता और वेदांत पर 200 से अधिक किताबें लिखीं। स्वामी विष्णुदेवानंद उनके मशहूर शिष्य थे जिन्होंने ‘कंप्लीट इलस्ट्रेटेड बुक ऑफ योग’ नामक किताब लिखी। स्वामी सत्यानंद ने 1964 में बिहार स्कूल ऑफ योग की स्थापना की। बाद में उन्होंने भारत, यूरोप और अमेरिका में योग केंद्र खोले।

श्रीश्री रविशंकर-

दुनियाभर में ‘ऑर्ट ऑफ लिविंग’ के माध्यम से प्रख्यात हुए श्रीश्री रविशंकर का जन्म 1956 में एक तमिल अय्यर परिवार में हुआ। 1981 में श्रीश्री फाउंडेशन के तहत उन्होंने ‘ऑर्ट ऑफ लिविंग’ नामक शिक्षा की शुरुआत की। आज फाउंडेशन लगभग 140 देश में सक्रिय है। इस फाऊंडेशन ने दुनियाभर के लाखों लोगों को जीवन जीने की कला सीखाई है। योग के सातवें अंग ध्यान की सुदर्शन क्रिया और आत्म विकास के इस शैक्षणिक कार्यक्रम से प्रेरित होकर लाखों लोगों ने कुंठा, हिंसा और अपनी बुरी आदतें छोड़ दी है।

बाबा रामदेव-

बाबा रामदेव ऊर्फ रामकृष्ण यादव का जन्म 1965 को हरियाणा में हुआ। नौ अप्रैल 1995 को रामनवमी के दिन संन्यास लेने के बाद वे आचार्य रामदेव से स्वामी रामदेव बन गए। प्रारंभ में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की। बाद में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए पतंजलि योग पीठ की स्थापना की। छह अगस्त 2006 को इसका उद्घा्टन किया गया। योग और आयुर्वेद का यह दुनिया का सबसे बढ़ा केंद्र माना जाता है। बाबा रामदेव के कारण योग को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।  

जग्गी वासुदेव-

कर्नाटक के रहने वाले जग्गी वासुदेव ने इशा फांउंडेशन की शुरुआत की है जिसके माध्यम से वे पूरी दुनिया को योग सिखाते हैं। कुछ दिन पहले भगवान शिव की जिस आदमकद मूर्ति का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था उसका निर्माण जग्गी वासुदेव की ओर से ही करवाया गया। जग्गी वासुदेव को उनके शिष्य सद्गुरु कहते हैं। उन्होंने लगभग 8 भाषाओं में 100 से अधिक पुस्तकों की रचना की है।

Similar questions