Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

15 cm फोकस दूरी के एक अवतल दर्पण का उपयोग करके हम किसी बिंब का सीधा प्रतिबिंब बनाना चाहते हैं। बिंब का दर्पण से दूरी का परिसर (range) क्या होना चाहिए? प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी है? प्रतिबिंब बिंब से बड़ा है अथवा छोटा? इस स्थिति में प्रतिबिंब बनने का एक किरण आरेख बनाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
40

उत्तर :

अवतल दर्पण में बिंब का सीधा प्रतिबिंब बनाने के लिए बिंब को ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच रखना चाहिए। बिंब को दर्पण से दूरी 15 सेंटीमीटर से कम दूरी पर रखना चाहिए । प्रतिबिंब आभासी तथा सीधा होगा । प्रतिबिंब बिंब से बड़ा होगा।

प्रतिबिंब का किरण आरेख अटैचमेंट (attachment) में है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।


Attachments:
Answered by Puspendra123
0

Answer: दिल का दर्पण से दूरी का परिसर बराबर 0 सेंटीमीटर 25 सेंटीमीटर है प्रतिबिंब की प्रकृति बराबर आभासी प्रतिबिंब का साइज बराबर दिल से बड़ा8

Explanation:

15 sentimeter focus Duri ke total Darpan Ka upyog Karke Ham Kisi Bheem ka Sidha pratibimb banana hai Chahte Hain Bheem Ka Darpan se Duri ka Parisar kya hona chahie pratibimb ki Prakriti Kaisi pratibimb Se Bada Hai Ya Chhota IG Stadium pratibimb aane ka Ek Kiran aarekh banaaiye

Similar questions