Hindi, asked by sanjayrktcable, 4 months ago

15) ग्वालों की लुटिया और कम्बल के
बदले कवि क्या सब देने के लिए तैयार हैं
अपनी धन दौलत
O तीनों लोकों का राज
O अपने सभी साथी
O कुछ नहीं​

Answers

Answered by Anonymous
0

15) ग्वालों की लुटिया और कम्बल के

बदले कवि क्या सब देने के लिए तैयार हैं

अपनी धन दौलत

O तीनों लोकों का राज

O अपने सभी साथी

O कुछ नहीं

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

O तीनों लोकों का राज

व्याख्या:

कवि रसखान ग्वालों की लाठी और कंबल के लिए तीनों लोकों का राज न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। वह श्री कृष्ण के प्रति प्रेम में इतने अनुरक्त हैं कि वे श्रीकृष्ण और उनके ग्वाले साथियों द्वारा गायों को चराने के लिए प्रयोग में लाई गई लाठी और कंबल भी उनके लिए बहुत महत्व रखते हैं। यह लाठी और कंबल उनके के लिए कोई वस्तु नहीं बल्कि श्री कृष्ण का प्रेम और आशीर्वाद है। केवल मात्र लाठी और कंबल को पाने के लिए तीनों लोगों का राज न्योछावर करने तक को तैयार हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions