15 जन्मदिन पर उपहार में मोटरसाइकिल मांग रहे वैभव और उसके पिता के बातचीत को संवाद के रूप में लाखो
Answers
Answer
वैभव: शुभ प्रभात पिताजी
पिताजी: शुभ प्रभात बेटे
वैभव: आज पिताजी क्या है
पिताजी: मुझे याद है की आज तुम्हारा जन्मदिन है एवं तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां
वैभव: धन्यवाद पिताजी
पिताजी: बेटा जल्दी से तैयार हो जाओ अभी तुम्हें विद्यालय जाना है विद्यालय से लौटकर शाम को हम तुम्हारा जन्म दिवस मनाएंगे
वैभव: ठीक है पिताजी मैं तैयार होकर आता हूं
(वैभव स्कूल जाता है और शाम को लौटकर आता है)
पिताजी: स्कूल से आ गए कैसा रहा आज का दिन तुम्हारा
वैभव: आज मुझे बहुत मजा आया आज का दिन मेरा बहुत अच्छा दिन गया ठीक है पिताजी मैं कपड़े बदल कर आता हूं |
पिताजी: ठीक है
(शाम को जन्म दिवस मनाया जाता है वैभव के पिताजी पूछते हैं कि तुम्हें आज अपने जन्मदिन के तोहफे में क्या चाहिए)
वैभव: मुझे आज मोटरसाइकिल अपने जन्मदिवस के तोहफे में चाहिए
पिताजी: नहीं बेटा यह गलत है तुम अभी सिर्फ 15 साल के हि हो इसलिए तुम्हें नहीं मिलेगा
वैभव: पर क्यों
पिताजी: क्योंकि बेटा 18 साल के लोगों को मोटरसाइकिल चलाने की इजाजत नहीं होती यह कानूनी तौर से गलत है इसके लिए 18 साल के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनता है|
वैभव: आपने सही कहा पिताजी ठीक है मुझे 18 साल के बाद एक मोटरसाइकिल दिलवा दीजिएगा|
पिताजी: ठीक है बेटा|
(फिर वैभव के काटता है और सब लोग उसे बधाइयां एवं तोहफे देते हैं)