Hindi, asked by amitpanda, 1 year ago

15 कहावतों के अर्थ और वाक्य में प्रयोग ​

Answers

Answered by bhatiamona
45

15 कहावतों के अर्थ और वाक्य में प्रयोग ​ :

आगे कुआँ पीछे खाई' कहावत का अर्थ = हर तरफ हानि का होना ।  

मुसीबत में दोनों तरफ़ से हानि|

प्रयोग- रोहित के सामने तब आगे कुआँ, पीछे खाई वाली बात हो गई जब बदमाशों ने कहा कि या तो वह गोली खाए या सारा सामान उनको दे दे।

गिरगिट की तरह रंग  बदलना : अपना काम निकलने के बाद  सब गिरगिट की तरह रंग बदलते है |

प्रयोग- नेता लोग जितने के बाद गिरगिट की तरह रंग बदल देते है |

सहज पके सो मीठा होए : धीरे-धीरे किए जाने वाला कार्य स्थायी फलदायक होता है|

प्रयोग- सब्र संयम और धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए  , ज़्यादा उतावलापन भी ठीक नहीं होता |

बोए पेड़ बबूल का, आम कहां ते होय : आप बीज बबूल के पेड़ के बोयंगे तो आम के फल नहीं मिल पाएँगे |

प्रयोग- आप जैसा व्यवहार दूसरों के साथ करोगे तो सामने वाला भी आपके साथ वैसे ही व्यवहार करेगा | अगर हम दूसरों को तंग करेंगे तो सामने वाला भी हमें दुःख ही देगा |

हाथ कंगन को आरसी क्या : जो चीज साफ रूप में देखी जा सकती है, उसे किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती है।  

प्रयोग-  जब हमारे पास कसी चीज़ का सबूत होता है तो हमें सफ़ाई देने की जरूरत नहीं होती है | सच और सबूत को बदला नहीं जा सकता है |

घर की मुर्गी दाल बराबर : अपनी चीज़ या अपने आदमी की क़दर नहीं होती।

प्रयोग- अपने घर पे बनाया गया खाना अच्छा नहीं लगता और बहार का बहुत स्वाद लगता है  इसे कहते है घर की मुर्गी दाल बराबर ।

अंत भला तो सब भला : परिणाम अच्छा हो जाए, तो सभी कुछ अच्छा मान लिया जाता है।

प्रयोग- सोहन बहुत बीमार थी डॉक्टर ने जवाब दे दिया था उसको काफी दुखों का सामना करना पड़ा धीरे- धीरे वो ठीक होने लगी और ठीक हो गईऔर बीमारी का अंत हो गया, इसे कहते अंत भला तो सब भला।

अंधेर नगरी चौपट राजा : जहाँ मुखिया ही मूर्ख हो, वहाँ अन्याय होता ही है।  

प्रयोग- जिस राज्य का राजा बिना विवेक के और बिना सोचे समझे बिना विचार किए , बिना उचित न्याय  के, बिना देश हित को सोच कर कार्य करता है वह अंधेर नगरी चौपट राजा कहलाता है |

जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना : बहुत दुःखी होना |  

प्रयोग- आरती को अचानक खबर मिली लड़के वालों ने शादी से मना कर दिया है यह सुन कर उसके जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए |

सिर पर नंगी तलवार लटकना:  किसी बात का खतरा होना।

प्रयोग- : सी.बी.आई ने जाँच शुरू करके सबके सिर पर नंगी तलवार लटका दी।

छोटा मुँह बड़ी बात : छोटे के द्वारा बड़ों के समान बात कहना |

     अपनी हैसियत से बढ्‌कर बात करना

प्रयोग- यदि मैं यह कहूँ कि आप बड़े होने नाते अच्छी शिक्षा नहीं दे रहे हो तो छोटा मुँह बड़ी बात होगी।

दाँतो पसीना आना : बहुत परिश्रम की आवश्यकता होना

प्रयोग- आज के समय में सरकारी नोकरी के लिए दाँतो पसीना आना के बराबर है |

Answered by khotmedha
0

Explanation:

कच्

गह्ेंनलसयषषषषुैएेे््््््््््पेेेक्््यक्््््््ेॉॉॉॉॉततॉतकॉकंसॉसंलवमंलसॉॉससॉंसंस

Similar questions