15. "महा अजय संसार रिपु, जीति सकई सो बीर'' पंक्तियाँ किस कवि द्वारा लिखित हैं?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) बिहारी
Answers
Answered by
2
सही उत्तर है...
➲ (B) तुलसीदास
✎... उपरोक्त पंक्तिया गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित की गईं है। ये पंक्तियां तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरित मानस’ ग्रंथ की हैं।
पूरी पंक्तियों का भावार्थ इस प्रकार हैं...
महा अजय संसार रिपु
जीति सकइ सो बीर।
जाकें अस रथ होइ दृढ़
सुनहु सखा मतिधीर॥
भावार्थ : प्रभु श्रीराम कहते हैं कि हे धीरबुद्धि वाले मित्र ! मेरी बात सुनो, जिस व्यक्ति के पास ऐसा दिव्य, आलोकिक व दृढ़ रथ हो, वह वीर व्यक्ति तो संसार में महान दुर्जय शत्रु को भी जीत सकता है, तो रावण तो कुछ भी नही है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions