Hindi, asked by Trishna6424, 1 year ago

15 muhavare aankh par

Answers

Answered by Anonymous
229
Hey mate here is your answer:☺️

1) आँख आना- आँख में लाली व सूजन होना।

2) आँख दिखाना- गुस्सा प्रकट करना।

3) आँख का तारा- बहुत प्रिय होना।

4) आँख के सामने-प्रत्यक्ष के समान लगना।

5)आँख खुलना-जागना; वास्तविकता से अवगत होना; भ्रम दूर होना।

6)आँख लड़ना-प्रेम होना।

7)आँख लगना-1. नींद आना
2. प्रेम होना।

8)आँख मारना-एक आँख की पलक झपकाकर इशारा करना जो प्रायः शरारतपूर्ण होता है।

9)आँखमिचौनी करना-एक-दूसरे को झाँसा देना; हेराफेरी करना; कहीं छिपना और प्रकट होना।

10)आँख तरसना-देखने के लालायित होना |

11)आँख उठाना-देखने का साहस करना |

12)आँखें बंद होना-मृत्यु होना।

13)आँखें बिछाना-प्रेम से स्वागत करना; प्रेमपूर्वक प्रतीक्षा करना।

14)आँखें चार होना-प्रेम होना,आमना-सामना होना |

15)आँखें चुराना- सामने न आना।

#Be Brainly✌️
Answered by franktheruler
15

आंख पर 15 मुहावरे निम्नलिखित है

  1. आँख तरसना-देखने के लालायित होना ।
  2. आँखें बंद होना-मृत्यु होना।
  3. आँखें चार होना-प्रेम होना,आमना-सामना होना।
  4. आँखें चुराना- सामने न आना।
  5. आँखें बिछाना-प्रेम से स्वागत करना; प्रेमपूर्वक

प्रतीक्षा करना।

6. आँख उठाना-देखने का साहस करना ।

7. आँख दिखाना- गुस्सा प्रकट करना।

8. आँख का तारा- बहुत प्रिय होना।

9. आँख के सामने-प्रत्यक्ष के समान लगना।

10. आँख खुलना-जागना; वास्तविकता से अवगत

होना; भ्रम दूर होना।

11. आँख आना- आँख में लाली व सूजन होना।

12.आँख लगना-नींद आना ।

13. आँख मारना- आँख की पलक झपकाकर

इशारा करना ।

14. आँख लड़ना-प्रेम होना।

15.आँखमिचौनी करना-एक-दूसरे को झाँसा देना;

हेराफेरी करना; कहीं छिपना और प्रकट होना।

Similar questions