15. निम्न में से कौन फेफड़ों से ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त करता है? {आबायां आलिंद (ब) दायां अलिंद (स) बायां निलय (द) दायां निलय
Answers
सही उत्तर है...
➲ (अ) बायां आलिंद
⏩ मानव का हृदय मजबूत मांसपेशियों से बना एक खोखला पेशीय अंग होता है। ह्रदय का मुख्य कार्य रक्तवाही तंत्र के माध्यम से रक्त को शरीर के विभिन्न भागों में आगे की ओर भेजना है। हृदय चार भागों ऊपर दाएं और बाएं आलिंद तथा नीचे दाएं और बाएं निलय में बंटा होता है। हृदय का बायां भाग फेफड़ों से ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त करता है और उसे महाधमनी और मुख्य धमनी में भेजता है। हृदय के बायें आलिंद से बायें निलय में रक्त जाता है। वहाँ पर रक्त से ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्वों का शोषण होने के बाद ऑक्सीजन रहित रक्त दायें आलिंद में लौटता और दायें आलिंद से दायें निलय में जाता है। ह्रदय का दाहिना भाग शरीर से ऑक्सीजन रहित रक्त को प्राप्त करता है और उसे फेफड़ों में भेजता है। हृदय बीच में एक पेशीय झिल्ली होती है, जो हृदय के दाएं और बाएं भागों को पृथक करती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○