Hindi, asked by vishalyadav43121, 2 months ago

15.'नींव की ईंट' पाठ के आधार पर बताएँ कि नये समाज के निर्माण के लिए हमें किस चीज़ की आवश्यकता है? *
आलसी युवकों की
नशा करने वाले युवकों की
बलिदानी युवकों की
किसी की भी आवश्यकता नहीं​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲ बलिदानी युवकों की

✎... ‘नींव की ईंट’ पाठ के आधार पर कहा जाए तो समाज के निर्माण के लिए बलिदानी युवकों की आवश्यकता होती है। समाज का नवनिर्माण हमेशा बलिदान मांगता है। जिस समाज के लोग बलिदान करने के लिए सदैव तत्पर रहें, वह समाज उच्चता की ओर अग्रसर होता गया। जिस प्रकार नींव की ईट एक सुंदर इमारत के निर्माण के लिए जमीन के सात हाथ नीचे आकर स्वयं का बलिदान कर देती है, उसे प्रसिद्ध होने की कोई चाह नहीं होती। उसी प्रकार समाज के निर्माण के लिए अपने स्वार्थ को त्याग कर प्रसिद्धि और लोकप्रियता के मोह को त्यागकर, निस्वार्थ भाव से बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए और ऐसे युवक ही समाज का निर्माण कर सकते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions