Hindi, asked by jyotimirim, 2 months ago

15)
प्राचीन छत्तीसगढ़ की चित्रकला पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
of ancient Chhattisga​

Answers

Answered by garimachourasiya0
5

Answer:

इन भित्ति चित्रों का दीवारों पर उत्कीर्ण करने के पूर्व संभवतः उन पर गाढ़े – चिकने पदार्थ का लेप कर चिकना किया गया एवं सतह गीली रहने के दौरान ही चित्र उकेरे गए हैं । सीताबेंगरा की गुफा की छत को लाल रेखाओं से पाँच खण्डों में विभक्त कर अलग – अलग विषय के चित्र उकेरे गए हैं ।

Answered by ashishks1912
0

प्राचीन छत्तीसगढ़

Explanation:

प्राचीन छत्तीसगढ़ का चित्रकला काफी शानदार था। काफी अच्छा था और प्राचीन छत्तीसगढ़ में अनेक प्रकार के नक्काशी भी किए जा रहे थे।प्राचीन छत्तीसगढ़ के कला को ध्यान में रखते हुए यह बोला जा सकता है कि जिस हिसाब से उनकी चित्रकला थी उसी सबसे प्राचीन छत्तीसगढ़ आज भी परिवर्तित नहीं हो पाया है क्योंकि आज ही छत्तीसगढ़ का हथियार या तो अन्य हथियार की बात करें। चाहे वहां के रहन-सहन की बात करे। लोगों में इतना ज्यादा परिवर्तन नहीं देखा गया है।

     वहां की पुरानी गुफा की छत को कई रेखाओं से अच्छी तरह खंडित कर दिया गया है और वहां की दीवारों पर अच्छे-अच्छे लेप भी चिपकाया गया है

Similar questions