15.पंथी को छाया या फल न देने वाला पेड़ है?
Answers
ExactAnswer:
पंथी को छाया या फल न देने वाला पेड़ खजूर है |
Answer:
खजूर
Explanation:
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पथिक को छाया नहीं,फल लागे अति दूर! क्या बड़े लोग ऐसे ही होते हैं या आपने उनके विनम्रता की मिसाल देखी है?यहां बात मनुष्य के अहंकार के लिए की गई है। मनुष्य का अहंकारी होना आदिकाल से चला आ रहा है, दूसरों की न सुनना, हमेशा दौड़ना, स्वयं को सर्वोपरि मानना आदि कुछ ऐसी बातें हैं जो कुछ लोगों में होती हैं। ऐसे लोगों कोथप्पड़ मारना कबीर की विशेषता रही है।यह केवल उस व्यक्ति तक सीमित नहीं है जो धन के मामले में बहुत अमीर है।इन पंक्तियों में कवि उन लोगों की अशिष्टता और अहंकार के बारे में कहता है जो वहां सफलता का आनंद ले रहे हैं और अन्य लोगों की विफलता पर हंस रहे हैं| कवि कहना चाहता है कि लोगों को हमेशा विनम्र होना चाहिए और सभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
#SPJ3