15 सुविचार सुलेख में लिखिए
Answers
Answer:
1) गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।“
2) “जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।”
3) “प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत।”
4) “सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल होती है।”
5) हर नया दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन अवसर है।
6) “तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”
7) “जो गिरने से डरते है,
वह कभी उड़ान नहीं भर सकते।”
8) “नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।”
9) “सोच जब तक तंग है,
जीवन तब तक जंग है।”
10) “प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी राह देख रही है।”
11) खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है…
12) सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके डर से बड़े हो जाते है।
13) “एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।”
14) “बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।”
15) मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।
16) “सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन
व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता है।”
17) आप वह कारण बने, जिसकी वजह से
आज कही कोई मुस्करा दे।