Hindi, asked by shrutu7482, 7 months ago

15. स्वामीनाथन की परीक्षाओं को लेकर 1 point
कौन परेशान था ?
O दादी
पिता
O स्वामीनाथन
O हेड मास्टर
Clear selection​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

O पिता

║स्वामीनाथन की परीक्षा को लेकर उसके पिता परेशान थे।║

स्पष्टीकरण:

‘आर के नारायणन’ द्वारा लिखी गई कहानी ‘स्वामी और उसके मित्र’ पाठ में जब वार्षिक परीक्षा का समय नजदीक आता है तो स्वामीनाथन अपनी परेशानी का जिक्र करता है। घर पर उसके पिता उसकी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं, वह स्वामीनाथन के साथ सख्ती से पेश  आते हैं, उसे डाँटते हैं और उसे देर रात तक पढ़ने के लिए विवश करते हैं। वे स्वामीनाथन पर निरंतर नजर रखते हैं कि वह ठीक से पढ़ाई कर रहा है कि नहीं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions