15. तीस-वर्षीय युद्ध कब से कब तक चला
Answers
Answered by
0
Answer:
यूरोपीय इतिहास में तीसवर्षीय युद्ध 1618-1648 ई.
Answered by
4
Answer:
यूरोप के इतिहास में तीसवर्षीय युद्ध एक मील का पत्थर है जहाँ से मध्यकाल के समस्त अवशेष समाप्त हो जाते हैं और आधुनिक काल की वास्तविक यात्रा आरंभ होती है । 1618 ई . में आरंभ होनेवाला यह युद्ध , एक युद्ध न होकर अनेक युद्धों की श्रृंखला के समान था , जिसमें युद्ध तो जर्मनी की भूमि पर लड़ा गया , किंतु युद्ध में भाग लेनेवाले योद्धा अधिकांशतः गैर - जर्मन थे । एक प्रकार से तीसवर्षीय युद्ध पहला अखिल यूरोपीय युद्ध था जिसमें यूरोप के सभी बड़े देशों ने भाग लिया था । जर्मन भूमि पर लड़े जानेवाले इस युद्ध में जर्मनी के अलावा स्पेन , डेनमार्क , स्वीडेन , हालैंड और फ्रांस की सेनाओं ने भाग लिया था ।
Similar questions