15 दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर एक लघु कथा लिखिए लगभग (100-120) शब्दों में !
संकेत बिन्दू
(1) राजा का जंगल में जाना तथा राह भटक जाना।
(2) तेज प्यास लगना ।
(3) राजा का एक आदमी से धन के बदले पानी मॉगना ।
(4) आदमी द्वारा धन न लेना और राजा को पानी पिलाना ।
(5) आदमी द्वारा पानी को बहुमूल्य बताना ।
(6) पानी की कीमत समझना ।
Answers
Answered by
2
Answer:
एक दिन एक राजा जंगल में गाया चलते चलते वह राह भटक गया । और उसे प्यास भी लगी थी। तभी उसने
सामने खेत में कार्य करता हुअा एक किसान दिखाई दिया । राजा वहाँ गया और उसने पीने के लिए पानी मागा।
किसान ने उन्हें पानी पिलाया पानी पीकर राजा ने किसान को धन निकाल कर दिया तो किसान नेकाहा पानी की कोई कीमत नहीं होती है अगर पानी न हो तो जीवन सम्भव नहीं इसलिए पानी की कोई कीमत नहीं
Similar questions