15 thoughts in hindi
Answers
Answer:
humanity is better than human
Answer:
Quote 1- ज़िंदगी उन लोगो के लिए आसान नहीं पर दिलचस्प है , जो परिवर्तन का सपना देखते हैं |
Quote 2- Life में जो तुम दूसरों को देते हो वही तुम्हे लौटकर मिलता है |
Quote 3- ज़िंदगी एक कहानी है और अपनी कहानी को सबसे अच्छा बनाओ |
Quote 4- ज़िंदगी बहुत छोटी है हसो जब तक तुम्हारे दांत हैं |
Quote 5- ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है , ये सोचो २४ घंटे में क्या क्या हो सकता है |
Quote 6- अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार |
Quote 7- तुम अपनी ज़िंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो |
Quote 8- में एक perfect ज़िंदगी नहीं चाहता में एक खुशनुमा ज़िंदगी चाहता हु |
Quote 9- अपने शब्दों का स्वाद ले लो जो तुम बाहर थूकने वाले हो |
Quote 10- दूसरों को देखकर अपने को मत बदलो | सीखते चलो |
Quote 11- ज़िंदगी का एक ही नियम है कभी भी हार मत मानो | बढ़ते चलो |
Quote 12- ज़िंदगी में हर चीज़ किसी न किसी वजह से होती है .|
Quote 13- एक सिक्का हमेशा आवाज़ करता है | पेपर का नोट नहीं , ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे तो शांत रहना सीखो |
Quote 14- संसार वो नहीं है जो दीखता है
Quote 15- ज़िंदगी उसके साथ बिताओ जिसके साथ तुम खुश हो |
Quote 16- अपनी ज़िदगी को दूसरों से तुलना करने में मत बिताओ.|
Quote 17- तुम्हरे जैसी ज़िंदगी कई लोगो का सपना होती है |
Quote 18- लोगो को judge करने में अपना समय ख़राब मत करो |
Quote 19- तुम वह हो जो तुम सोचते हो |
Quote 20- ज़िंदगी उस पल से ही अच्छी होना शुरू हो जाती है जिस पल से तुम माफ़ करना शुरू कर देते हो |
Quote 21- भुत और भविष्य को छोड़कर इस पल का आनंद लो |
Quote 22- तुम्हरी सबसे अच्छी टीचर तुम्हारी ही गलतियां है |