Hindi, asked by chetanshekhawat2, 1 year ago

15) विज्ञापन लेखन
1) किसानों को कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध करने हेतु आकर्षक विज्ञापन बनाइए।

Answers

Answered by FsG11AJ
5

Answer:

Jay javan jai kishan

agar hoga kishano ka sath tabhi hoga Bharat desh ka utthan

hope it helps you.

Answered by harshbeerkaur4
4

Answer:

❤️❤️आगामी रबी की फसल की बुवाई के दौरान किसानों को बैंक से कर्ज लेने में अप परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सरकार ने आगामी 100 दिनों के अंदर कम-से-कम एक करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। किसानों को आसानी से यह कार्ड मिल सके, इसके लिए बैंकों को आवेदन मिलने के दो सप्ताह के अंदर न सिर्फ यह कार्ड जारी करने को कहा गया है बल्कि उन्हें विशेष शिविर लगाकर भी इसके वितरण का आदेश दिया गया है। इस कार्य में केंद्र ने सभी राज्यों से सहयोग मांगा है।

विज्ञापन

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए किसान पेंशन योजना और कुछ अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई। हालांकि, सबसे अधिक जोर किसान क्रेडिट कार्ड पर रहा। उन्होंने 100 दिनों के अंदर केंद्र सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्यों से सहयोग मांगा। वर्तमान में देश में करीब 6.95 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड ही सक्रिय हैं।❤️❤️

Explanation:

❤️❤️hello dear here is your answer mark it brainlist ok and follow me... :) ☺️☺️❤️❤️

Similar questions