15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाते की विशेषतएं बताइए।
Answers
Explanation:
बैंकों के बचत बैंक खाते में न्यूनतम औसत बैलेंस (एमएबी या MAB) नहीं रखने पर आप पर पेनाल्टी लगती है. 21 सरकारी और 3 निजी क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर ग्राहकों से पेनाल्टी के रूप में 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई या SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेनाल्टी की इस रकम में सबसे बड़ा हिस्सा SBI का है. पेनाल्टी के रूप में 24 बैंकों की ओर से जुटाई गई रकम का लगभग आधा हिस्सा SBI के खाते में गया है.
हालांकि, अपने ग्राहकों को औसत न्यूनतम बैलेंस (MAB) बनाए रखने में मदद करने के लिए SBI ने एक सेवा शुरू की है. इस सुविधा के जरिए ग्राहक अपने बचत बैंक खाते का औसत बैलेंस देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सभी तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में कितना होगा सफल?
यहां हम बता रहे हैं कि SBI के ग्राहक वर्तमान और पिछले महीनों के लिए अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट में मेंटेन किए गए औसत बैलेंस (MAB) को कैसे देख सकते हैं:
1. www.onlinesbi.com पर जाएं और लॉग-इन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
Master
2. लॉग-इन करने के बाद SBI की वेबसाइट यह दिखाएगी कि SBI के साथ आपके कितने बचत खाते हैं.
इसे भी पढ़ें : क्या आप बिना हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के ही अच्छे हैं?
3. जिस SBI बैंक खाते का औसत बैलेंस देखना है, उसमें हाइपरलिंक 'क्लिक हेयर फॉर लास्ट 10 ट्रांजेक्शन' पर क्लिक करें.
Master (1)
4. आपको SBI के दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. यहां बैंक खाते का विवरण जैसे कि खाता संख्या, उपलब्ध बैलेंस और खाते से जुड़ी अन्य कई चीजें दिखाई देंगी.
5. SBI के उसी पेज पर हाइपरलिंक 'क्लिक हेयर टू व्यू एमएबी' पर क्लिक करें.
Master (2)
6. SBI की वेबसाइट चुने गए बैंक खाते के लिए पिछले और चालू महीने के औसत बैलेंस को दिखाएगी.
Master (3)
याद रखना चाहिए कि यह सेवा सिर्फ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ही है.
हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें
READ MORE:सेविंग्स अकाउंट|भारतीय स्टेट बैंक|न्यूनतम औसत बैलेंस|एसबीआर्इ|SBI|savings bank account|minimum average balance
PREVIOUS
आधार वर्चुअल आईडी (VID) कैसे बनायें?
NEXT
अब गाय का दूध, दिव्य जल और फ्रेंच फ्राई भी बेचेगी बाबा रामदेव की पतंजलि
Ad
Answer:
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाते की विशेषतएं बताइए।