CBSE BOARD XII, asked by shalendrawarte, 8 days ago

151
आवश्यक सुविधाओं से बाँचत गाँव' विषय पर एक आलेख लिखिए।​

Answers

Answered by sandeepraj2730
0

Answer:

चीन की निगाहें लंबे अरसे से पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर रही हैं. वह अकसर उस सीमावर्ती इलाके में कभी ब्रिज तो कभी रेलवे लाइन और बांध बनाता रहा है. अब ताजा मामले में सेटेलाइट तस्वीरों से यह बात सामने आई है कि उसने सीमा पर एक नया गांव बसा लिया है. महज एक साल के भीतर. उस गांव के भारतीय सीमा में होने का दावा किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले पर नजदीकी निगाह रखते हुए जरूरी कदम उठा रहा है.

तस्वीरों के विश्लेषण के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि उक्त गांव भारतीय सीमा में करीब साढ़े चार किलोमीटर भीतर बसाया गया है. इस नई जानकारी ने खासकर पूर्वोत्तर सीमा पर भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. उस गांव के अरुणाचल के अपर सुबनसिरी जिले में त्सारी नदी के किनारे होने का दावा किया गया है. वह इलाका लंबे अरसे से भारत और चीन के बीच विवादित रहा है और वहां कई बार दोनों देशों की सेना के बीच हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं.

विशेषज्ञों ने 26 अगस्त 2019 को ली गई सेटेलाइट तस्वीरों से ताजा तस्वीर के मिलान के बाद कहा है कि उक्त गांव एक साल के भीतर बसाया गया है. गांव में 101 घर हैं. अरुणाचल के बीजेपी सांसद तापीर गाओ ने पहले ही अपर सुबनसिरी में चीन की गतिविधियां तेज होने पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी थी. गाओ कहते हैं, "चीन ने इलाके में एक हाइवे का निर्माण किया है. चीन ने अपर सुबनसिरी जिले में भारतीय इलाके में करीब 70 किलोमीटर तक अतिक्रमण कर लिया है. अब नया गांव बसाना भारत के लिए बेहद चिंता की बात है. इससे सीमा सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी."

Similar questions