India Languages, asked by abhiraj764504, 3 months ago

( 16 अंक )
5.
अधोलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें :
(क) कठोपनिषद् के आधार पर आत्मा के स्वरूप का वर्णन करें ।
(ख) पाटलिपुत्र स्थित दर्शनीय स्थलों का उल्लेख करें ।
(ग) स्त्री, बालक एवं आलसियों के रक्षक कौन हैं ?
(घ) वेदों में वर्णित महिला संस्कृत लेखिकाओं का उल्लेख करें ।
(ङ)
भारत-भूमि पर देवता भी बार-बार जन्म लेना क्यों चाहते हैं ?
(च) “विवाह संस्कार' में क्या-क्या होता है ?
(छ)
छ: दोष कौन-कौन हैं ?
(ज) “छात्रों का तप अध्ययन है ।" कैसे ?
(झ)
स्वामी दयानंद ने मूर्ति पूजा क्यों छोड़ी ?
(ज) 'मंदाकिनी नदी' की प्राकृतिक छटा अनुपमेय है । कैसे ?
(ट) “ज्ञानं भारः क्रियां विना" - उक्ति को​

Answers

Answered by n799020
2

Answer:

(1) आत्मा एवं ब्रह्म को एक माना गया है। व्यक्ति की आत्मा तथा समष्टि की आत्मा में तादात्म्य है और इस प्रकार आत्मा, सर्वभूतात्मा तथा ब्रह्म में एकाकार है। कठोपनिषद में कहा गया है - "आत्मा सभी में छिपी हुई है और इसलिये वह वहां प्रकट दिखाई नहीं देती, परन्तु दिव्य दृष्टि तथा तीक्ष्ण बुद्धि द्वारा इसे देखा जा सकता है।"

Similar questions