16.
'होमो हाईरार्किकस्' किताब के लेखक कौन
हैं?
(A)
(B)
लुइस ड्यूमॉन्ट
एम.एन. श्रीनिवास
जी.एस. घुर्ये
इनमें से कोई नहीं
(C)
(D)
का पालन
BT
Answers
Answer:
Answer:
Explanation:
Step-by-step explanation:
❥︎
» » Hearthacker « «
❥︎
______________________
➪
➪
_____________________
______________________
Answer:
होमो हाईरार्किकस्' किताब के लेखक लुइस ड्यूमॉन्ट हैं
Explanation:
जाति जन्मजात प्रस्थिति पर आधारित एक समूह है , जो निश्चित स्थिति में पाती है । प्रत्येक जाति में अपने जाति के विचारधाराओं एवं कर्मकाण्ड से प्रेरित होती हैं अंत : विवाही होता है । इसमें प्रत्येक जाति सामाजिक संरचना में स्वयं को एक प्रति हम की भावना ( We feeling ) पायी जाती है । ये जातियाँ कुछ प्रदत्त प्रस्थिति पर आधारित विशेषताओं के कारण जातियाँ उच्चता एवं निम्नता में बँटी होती हैं , जो इनमें स्तरीकरण के रूप में व्यक्त होता है । यह स्तरीकरण स्थायी प्रकृति का होता है । लुइ ड्यूमो ( Louis Dumont ) अपनी पुस्तक होमो हाइरारकिकस ( Homo Hierarchicus ) में लिखते हैं कि स्तरीकरण यू तो सार्वभौमिक आवश्यकता एवं प्रघटना है फिर भी भारतीय जाति व्यवस्था में पाए जाने वाले स्तरीकरण में जो स्थिरता दिखायी देती है वह विश्व के अन्य भागों में दिखायी नहीं देती है । ड्यूमो के अनुसार भारतीय जाति व्यवस्था संसतरण ( Hierarchy ) को व्यक्त करता है । स्तरीकरण में जब सूचिता एवं प्रदूषण ( Purity and Pollution ) की अवधारणा जुड़ जाती है तब वह अधिक कठोर रूप संसतरण में बदल जाती है । सूचिता एवं प्रदूषण का तात्पर्य जाति व्यवस्था में कुछ जातियों के कार्यों को अछूत समझा जाता है एवं कुछ के कार्यों को उच्च निम्न एवं अछूत कार्य करने वाले जातीय समूह से समाज का अन्य जातीय समूह सामाजिक संपर्क से लेकर खान - पान तक प्रतिबंधित रहता है , जिससे ये निम्न जातियाँ स्थायी रूप से समाज से अलग हो जाती है ।